मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने टीम इंडिया का 'तान्हाजी' बताया है. आपको बता दें कि अजय देवगन की एक नई फिल्म आ रही है जिसका नाम 'तान्हाजी' है, उसी के प्रमोशन के वक्त उन्होंने ये बात कही थी.
साल 2019 में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने साल का अंत कुल 2455 रन बना कर और विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीत कर किया. 31 वर्षीय कोहली वनडे और टेस्ट के दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली हैं टीम इंडिया के 'तान्हाजी' : अजय देवगन - tanhaji
विराट कोहली के बारे में एक्टर अजय देवगन ने कहा है कि वे टीम इंडिया के 'तान्हाजी' हैं.
विराट कोहली
यह भी पढ़ें- 'सूट सूट करदा' पर भज्जी और पठान ने लगाए ठुमके, देखें Video
मैच की बात करें तो गुवाहाटी में सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के वापसी देखने को मिलेगी लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को इंदौर पहुंचा दिया.
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:04 PM IST