दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'क्रिकेट की दुनिया के रोनाल्डो हैं विराट कोहली' - विराट कोहली

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तुलना फुटबॉल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है.

virat kohli
virat kohli

By

Published : Dec 17, 2019, 9:22 AM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट स्तर की तुलना पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है, जिनका फुटबॉल की दुनिया में बहुत ऊंचा मुकाम है.

देखिए वीडियो
ब्रायन लारा कहते है, 'मुझे लगता है कि विराट ने आज जो भी कुछ उपलब्धियां हासिल की है उन सभी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. मुझे नहीं लगता कि विराट लोकेश राहुल और रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं लेकिन उनकी तैयारी करने का तरीका इन दोनों से बहुत ही अलग है.'

ये भी पढ़े- कप्तान कोहली का विकेट चटकाना चाहते हैं यासिर शाह, भारत के खिलाफ टेस्ट न खेल पाने को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया

ब्रायन लारा ने विराट कोहली की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा है कि वो क्रिकेट की दुनिया के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. उन्होंने राहुल की भी तारीफ करते हुए कहा है कि ये खिलाड़ी भी विराट से कुछ कम नहीं है. लारा ने आगे ये भी कहा कि कोहली के पास जो तकनीक है उसकी मदद से वे अपनी बल्लेबाजी में चार चांद लगा सकते हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

उन्होंने आगे कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति और उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहद शानदार हैं. 50 वर्षीय लारा जिन्होंने टेस्ट में 12,000 रन बनाए हैं उन्हें लगता है कि विराट लंबे समय तक बल्लेबाजी कर करते है. लारा ये भी कहते है कि कोहली की तकनीक शानदार हैं. वो ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा लंबी पारियां खेलते हैं और आगे भी खेलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details