मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल सबसे फिट एथलीट हैं. वे साथी क्रिकेटर्स और अपने फैंस के लिए फिटनेस गोल्स भी सेट करते हैं. ये बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि उनको फिटनेस की प्रेरणा कहां से मिली. उसेन बोल्ट और नोवाक जोकोविच ही नहीं बल्कि स्क्वैश प्लेयर और दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिक पल्लीकल की फिटनेस से प्रेरणा लेते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर शंकर बसु ने बताया,"पहले के दो-तीन साल हम केवल आईपीएल के दौरान गर्मियों में ट्रेनिंग करते थे. दरअसल, वे दीपिका पल्लीकल की फिटनेस से इंस्सपायर हुए हैं. वो इंडिवीजुएल स्पोर्ट के लिए फिटनेस की डिमांड से काफी आश्चर्यचकित हुए हैं. तब उन्होंने कहा कि मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता."
इस क्रिकेटर की पत्नी की फिटनेस से प्रभावित हुए थे कप्तान विराट कोहली, अब बने सबसे फिट एथलीट - नोवाक जोकोविच
दिनेश कार्तिक की पत्नी और भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल की फिटनेस से कप्तान विराट कोहली को प्रेरणा मिली.
virat kohli
यह भी पढ़ें- VIDEO: IPL ऑक्शन के लिए तैयार सभी फ्रेंचाइजी, इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
29 वर्षी दीपिका पल्लीकल ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था और साल 2012 में विश्व की नंबर-10 स्क्वैड खिलाड़ी थीं. उन्होंने क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से साल 2015 में शादी की थी.