नई दिल्ली: आईसीसी द्वारा पांच बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गए टॉफेल ने विराट कोहली के बारे में अपनी किताब 'फाइनडिंग द गैप' में लिखा है.
टॉफेल ने कहा, "कप्तानी से लेकर मैंने विराट कोहली को करीब दस साल से अधिक समय तक एलीट स्तर पर देखा है. वह कभी-कभी भावुक और एक जुझारू व्यक्ति लगते हैं, जो कभी-कभार भावनात्मक रूप से भी हो सकता है. विराट अब इस बात से ज्यादा परिचित हैं कि वह कौन हैं और यह शैली उनके खेल को कैसे प्रभावित कर सकता है."