दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK के खिलाफ मैच में कोहली ने रोहित-रैना के इस 'विराट' रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में सुरेश रैना और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Oct 10, 2020, 10:25 PM IST

दुबई :शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 170 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 52 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 4 छक्के मार कर 90 रन बना लिए. बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए. इसी के साथ विराट ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में सुरेश रैना और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस लिस्ट में हालांकि डेविड वॉर्नर सबसे ऊपर 46 अर्धशतकों के साथ काबिज हैं.

विराट कोहली

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी -

डेविड वॉर्नर - 46

विराट कोहली - 38

सुरेश रैना - 38

रोहित शर्मा - 38

शिखर धवन - 37

इसके अलावा वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 5635 रन बनाए हैं. उनके बाद सुरेश रैना (5468) हैं, रोहित शर्मा (5109) तीसरे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर (4933) चौथे नंबर पर और शिखर धवन (4711) पांचवें नंबर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details