कोलकाता : भारत के विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में कोहली ने रवि शास्त्री के भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहने का समर्थन किया है. जिनका कार्यकाल विश्व कप के बाद ही खत्म हो गया था लेकिन विंडीज दौरे के लिए शास्त्री के कार्यकाल को 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था.
गांगुली ने विराट कोहली का किया समर्थन
गांगुली ने कोहली की वेस्टइंडीज रवानगी से पहले सोमवार को मुंबई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, 'वो कप्तान है. उसका इस मामले पर बोलने का पूरा अधिकार है. गांगुली उस क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्सा थे जिसने 2017 में रवि शास्त्री को मुख्य कोच चुना था, अन्य सदस्य सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण थे.