दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली इस दशक में सबसे प्रभावी वनडे खिलाड़ी : सुनील गावस्कर

क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर निजी तौर पर खिलाड़ी की बात करते हैं निश्चित तौर पर कोहली सबसे प्रभावी वनडे खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को काफी सारे मैच जिताए हैं."

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

By

Published : Dec 10, 2020, 3:08 PM IST

नई दिल्ली :क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस दशक में वनडे में भारत के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़े- कोहली के पैटरनिटी लीव पर बोले स्मिथ, क्रिकेट के बाहर उनका भी जीवन है

2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने भारत के लिए अभी तक 251 वनडे मैच खेले हैं और 43 शतकों की मदद से 12,040 रन बनाए हैं.

गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर निजी तौर पर खिलाड़ी की बात करते हैं यह निश्चित तौर पर कोहली हैं क्योंकि उन्होंने रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को काफी सारे मैच जिताए हैं."

विराट कोहली

उन्होंने कहा, "मैं यह देख सकता हूं कि खिलाड़ी का प्रभाव क्या रहा है, सिर्फ यह नहीं कि उसने कितने रन बनाए हैं. इस तरीके से देखेंगे तो इस दशक में विराट कोहली का ऐसा प्रभाव रहा है, उन्होंने भारत के लिए काफी सारे मैच जीते हैं."

कोहली को आईसीसी ने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया है.

विराट कोहली

तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करने वाले कोहली के साथ इस वर्ग में रविचंद्रन अश्विन, जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगाकारा (श्रीलंका) को नामांकित किया गया है.

इसके अलावा कोहली को इस दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी, इस दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे और इस दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी के लिए भी नामांकित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details