मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही क्रिकेट से इन दिनों दूर हों लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को करीब से फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने सीरीज के चौथे और आखिरी मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने शतकीय साझेदारी निभाई और 123 रन स्कोरबोर्ड पर चढ़ाए थे.
ये गाबा में सातवें विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी. कोहली ने ठाकुर और सुंदर की तारीफ की. ठाकुर के लिए उन्होंने मराठी में संदेश लिखा.
कोहली ने लिखा- वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर द्वारा आउटस्टेंडिंग एप्लिकेशन और बिलीफ. यही तो है टेस्ट क्रिकेट. वॉशी का डेब्यू में टॉप कंपोजर और तुला परट मानला रे ठाकुर.
यह भी पढ़ें- सहवाग ने टीम इंडिया के साहस को 'दबंग' करार दिया, बोले- अति सुंदर ठाकुर
आपको बता दें कि ठाकुर ने 67 जबकि संदुर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस साझेदारी के दम पर भारत मैच में बना हुआ है. भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 रनों पर समेट दिया था और इस लिहाज से भारत 33 रन पीछे रह गया.