ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सीरीज से पहले चीकू का दिखा नया अवतार, देखें खास तस्वीर - विराट कोहली
हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज से पहले नया अवतार लिया है. कुछ दिन पहले एमएस धोनी ने नया हेयरकट लेकर सुर्खियों में आए थे वहीं अब विराट कोहली ने भी नया हेयरकट ले लिया है.
मालूम हो कि 24 जनवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मुकाबले का आगाज टी-20 सीरीज से होगा. पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टेस्ट और वनडे में एतिहासिक जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नया लुक अपनाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली को छुट्टी दे दी गी थी. अब वो ब्रेक के बाद पूरी तैयारी के साथ लौट रेह हैं.