दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली, गौतम गंभीर समेत कई दिग्गजों ने हंदवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी - खेल जगत ने श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के शहीदों को खेल जगत ने श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों का बलिदान कभी भूला नहीं जाना चाहिए.

Indian cricket team captain Virat Kohli
Indian cricket team captain Virat Kohli

By

Published : May 4, 2020, 11:32 AM IST

हैदराबाद : शनिवार को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा शहर में आठ घंटे तक चली गोलीबारी में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा दो आतंकवादी मारे गए. इस आतंकवाद विरोधी अभियान में भारतीय सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) इकाई के एक कर्नल, एक मेजर, दो सिपाही और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) के एक उप-निरीक्षक ने अपनी जान गंवा दी.

आतंकवादियों से मुठभेड़ में में शहीद हुए पांच सुरक्षाकर्मियों की शहादत पर खेल जगत ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''जो किसी भी हालात में अपने कर्तव्य को नहीं भूलते वे सच्चे हीरो हैं. उनके बलिदान को नहीं भूलना चाहिए. मैं सेना के जवानों और हंदवाड़ा में अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को नमन करता हूं. परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी शांति की कामना करता हूं. जय हिंद

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ''असली हीरो कौन है? एक्टर, खिलाड़ी, नेता? नहीं सिर्फ एक सैनिक ही असली हीरो है. वीर सैनिकों के माता-पिता को सलाम.''

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, ''आज हमने पांच जवानों को खो दिया, ये सुनकर दुख हुआ. ये हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है और अत्यंत दुखद है कि हमारे सैनिक हमारी रक्षा करते हुए सीमाओं पर ऐसी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.''

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''मेरे पास शब्द नहीं है! ये माता-पिता भगवान हैं! नमन

युवराज सिंह ने लिखा, ''हम एक राष्ट्र के रूप में अपने बहादुर सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. मैं भारतीय सेना के हमारे सभी नायकों और उन पुलिसकर्मियों को सलाम करता हूं, जिन्हें हमने आज # हंदवाड़ा एनकाउंटर में अपनी जान गंवा दी. शहीद परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details