दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, पीने के पानी से धोई थी कार - virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर 500 रुपये का जुर्माना लगा है. ये जुर्माना उन पर पीने के पानी से कार धोने के कारण लगा है.

vk

By

Published : Jun 8, 2019, 10:09 AM IST

गुरुग्राम :टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पर गुरुग्राम नगर निगम ने 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. उन पर ये जुर्माना उनके एक नौकर द्वारा पीने के पानी से कार को धोने की वजह से लगाया था. आपको बता दें कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में विराट कोहली का घर है और उनके पास आधा दर्जन कार हैं.

विराट कोहली
कुछ पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि उनकी कारें पीने के पानी से साफ होती हैं जिससे पीने का बहुत सारा पानी व्यर्थ हो जाता है. उत्तरी भारत में गर्मी के कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इतना पानी बर्बाद होने के कारण लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें- जानें कंगारुओं के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के क्या हैं मिजाज

गौरतलब है कि विराट कोहली इन दिनों विश्व कप के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं. टीम इंडिया की कमान संभाल रहे विराट कोहली ने एक मैच खेल लिया है जिसे उन्होंने छह विकेट से जीता भी था. अब उनका सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details