दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने की ऐसी हरकत, लग गया जुर्माना - virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहित के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी के मुताबिक, किसी इंटरनेशनल मैच में अनावश्यक अपील के नियम का उल्लंघन करने पर कोहली पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

virat

By

Published : Jun 23, 2019, 3:10 PM IST

दुबई : आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. आईसीसी का कहना है कि कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेबल-1 का दोषी पाया गया है. कोहली शनिवार को अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेल रहे थे. इस मैच को भारत ने 11 रनों से जीता.

विराट कोहली
आईसीसी के बयान के मुताबिक कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अंपायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से पदबाधा की अपील की थी. कोहली ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है. इसी कारण इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.इसके अलावा आईसीसी ने इस घटना को लेकर कोहली के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है. सितम्बर 2016 में रिवाइज्ड कोड के लागू होने के बाद से कोहली की ये दूसरी गलती है.कोहली के खाते में अब दो डीमेरिट अंक हैं. एक अंक उन्हें जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच के दौरान मिला था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details