अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने की ऐसी हरकत, लग गया जुर्माना - virat kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहित के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी के मुताबिक, किसी इंटरनेशनल मैच में अनावश्यक अपील के नियम का उल्लंघन करने पर कोहली पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
![अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने की ऐसी हरकत, लग गया जुर्माना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3640465-279-3640465-1561282765981.jpg)
virat
दुबई : आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. आईसीसी का कहना है कि कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेबल-1 का दोषी पाया गया है. कोहली शनिवार को अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेल रहे थे. इस मैच को भारत ने 11 रनों से जीता.