दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने रोनाल्डो को मेसी से बेहतर बताया, यूं बांधे तारीफों के पुल - क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विराट कोहली ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करियर लियोनेल मेसी से बेहतर रहा है.  मीडिया को दिए इंटरव्यू में कोहली ने रोनाल्डो की जमकर तारीफ की.

VIRAT

By

Published : Aug 2, 2019, 4:14 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बड़े फुटबॉल फैन हैं और उनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी हैं-क्रिस्टियानो रोनाल्डो. कोहली ने माना कि रोनाल्डो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें खुद भी उनसे प्ररेणा मिलती है.

मीडिया को दिए साक्षात्कार में कोहली ने रोनाल्डो की जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा,"मेरे लिए क्रिस्टियानो हर किसी से ऊपर हैं. उनकी कमिटमेंट और वर्क एथिक्स कमाल का है. वो जीतना चाहता है, आप इस चीज को हर मैच में देख सकते हैं." उन्होंने ये भी कहा कि रोनाल्डो का करियर अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से बेहतर रहा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
कोहली ने कहा, "मेरी राय में रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सामना किया और उन सभी में सफल रहे. वो सबसे पूर्ण खिलाड़ी है. मैंने देखा है और उनका वर्क एथिक कमाल का है जैसा कि मैंने पहले भी बताया. वो लोगों को प्रेरित करते हैं. मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग ऐसा करते हैं. वो एक लीडर भी हैं और मुझे वो पसंद हैं. उन्हें खुद पर बहुत विश्वास भी है."

यह भी पढ़ें- टी-20 में गेल के सबसे अधिक छक्के लगाने के रिकार्ड को तोड़ने के करीब रोहित

उन्होंने ये भी कहा कि आने वाला समय कीलियन एम्बाप्पे का है. कोहली ने कहा, "मेरे लिए एम्बाप्पे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. अर्जेटीना के खिलाफ 2018 विश्व कप में उनकी स्प्रिंट को भूलना मुश्किल है. वो बीस्ट हैं और उन्हें मैं निश्चित रूप से सबसे ऊपर रखूंगा. वो शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details