नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले के मुताबिक, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को पीसीए स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच से पहले सम्मानित किया. दलजीत का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है.
बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा 'वे बीसीसीआई की पिच समिति से संन्यास ले चुके हैं. मोहाली का मैच उनके करियर का आखिरी मैच है, इसलिए बोर्ड द्वारा ये फैसला लिया गया कि मैच से पहले उनकी सेवाओं के लिए उन्हें भारतीय टीम के कप्तान द्वारा सम्मानित किया जाए.'