Pics: इन क्रिकेटर्स की पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, विराट कोहली भी रहे भूखे - karwa chauth
करवा चौथ के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नियों के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो पोस्ट की है साथ ही ये भी बताया है कि उन्होंने भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखा था.
VIRUSHKA
हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ करवा चौथ के मौके पर व्रत रखा था. साथ ही उन्होंने सभी कपल्स को करवा चौथ विश किया था. आपको बता दें कि करवा चौथ के मौके पर सभी शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके लिए व्रत रखती हैं. ये व्रत वे तब तोड़ती हैं जब चांद निकल आता है.