दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तान के तौर पर कोहली ने बनाया कीर्तिमान, छोड़ा रिकी पोटिंग को पीछे

कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर है.

Virat kohli

By

Published : Nov 23, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 12:08 AM IST

कोलकाता: विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.

कोहली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया.

देखिए वीडियो

इसी शतक के साथ कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनका यह कप्तान के तौर पर 20वां शतक है. कोहली ने इस स्थान से ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग को हटाया है. अब उनसे आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 25 शतक हैं.

स्मिथ ने इतने शतक बनाने के लिए 109 पारियां ली. कोहली ने 53 पारियों में और पोटिंग ने 77 पारियों में शतक लगाए हैं.

वहीं खेल के तीनों प्रारूप में कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में कोहली और पोटिंग एक साथ हैं. दोनों के नाम सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 41-41 शतक हैं.

विराट कोहली अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

कोहली हालांकि बतौर बल्लेबाज खेल के सभी प्रारूपों में कुल शतक के मामले में पोंटिंग से एक शतक पीछे हैं. कोहली के नाम वनडे में 43 शतक हैं. वहीं पोंटिंग के नाम वनडे में 30 और टेस्ट में 41 शतक हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने टी-20 में एक भी शतक नहीं बनाया है.

इसी के साथ कोहली दिन-रात टेस्ट मैच में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज और कप्तान भी बन गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का यह दूसरा टेस्ट शतक है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details