हैमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने साल 1992 विश्व कप की याद दिला दी.
मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को ठीक उसी तरह रन आउट किया जैसे लगभग 28 साल पहले जोंटी रोड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में किया था.
दरअसल कीवी टीम की पारी के दौरान बुमराह सेट बल्लेबाज हेनरी निकेल्स के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे उसी गेंद पर निकोल्स रन लेने दौड़े लेकिन कोहली के तेज हाथों ने उन्हें रन आउट कर दिया.कोहली ने शानदार डाइव लगाई और स्टंप्स पर गेंद मार दी. हेनरी निकोल्स 78 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उस वक्त कीवी टीम का स्कोर 28 ओवरों में 171 रन था.
1992 विश्वकप में जोंटी रोड्स ने किया था करिश्माई रनआउटसाल 1992 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच चल रहा था. पाकिस्तान को 36 ओवरों में 194 रनों का लक्ष्य मिला था.
पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन था. इंजमाम-उल-हक और कप्तान इमरान खान क्रीज पर बने हुए थे. तभी जोंटी ने शानदार डाइव लगाकर यादगार रन आउट कर दिया.
ये भी पढ़े- डिकॉक और बावुमा ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को विजयी शुरुआत
दरअसल इंजमाम ने शॉट खेलकर रन लेना चाहा था लेकिन दूसरे छोर से इमरान ने उन्हें मना कर दिया. उसी वक्त इंजमाम क्रीज में मुड़ते प्वाइंट पर खड़े जोंटी रोड्स ने किसी सुपर हीरो की तरह डाइव लगाकर उनकी स्टंप्स उखाड़ दिए.
इस रन आउट पर खुद इंजमाम को भी यकीन नहीं हुआ. इस रन के बाद जोंटी अपनी अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर हो गए.पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 348 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया है उन्होंने 107 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली.साथ ही केएल राहुल ने भी 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. न्यूजीलैंड ने भी अपनी पारी की शुरूआत शानदार तरीके की मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने 85 रनों की साझेदारी की. कीवी टीम का अभी तक का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 304 रन है.