दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैटर्नल लीव लेने के लिए कोहली को श्रेय दिया जाना चाहिए: स्टीव स्मिथ - Steve Smith on Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा, "मुझे यकीन है कि विराट कोहली पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा लेकिन कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उसे श्रेय जाता है. वह निश्चित तौर पर इसका गवाह बनना चाहता है."

Kohli and smith
Kohli and smith

By

Published : Dec 22, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 5:36 PM IST

एडीलेड : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली को अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट पर प्राथमिकता देने का श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि भारतीय कप्तान पर पूरी टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुकने का काफी दबाव था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टीव स्मिथ

एडीलेड में पहले टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गई है.

कोहली मंगलवार को स्वदेश रवाना होंगे जिससे कि अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रह सकें. दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

स्मिथ ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बेशक यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है कि वह बाकी श्रृंखला में नहीं खेलेगा. हमें देखना होगा कि वह पहली पारी में किस तरह खेला. यह गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्तरीय प्रदर्शन था."

Kohli and smith

उन्होंने कहा, "मैंने पहले टेस्ट के बाद उसे बधाई दी और कहा कि आपकी यात्रा सुखद रहे, उम्मीद करता हूं कि बच्चे के साथ सब कुछ सही रहेगा. अपनी पत्नी को मेरी ओर से शुभकामनाएं दीजिए."

स्मिथ ने कहा, "मुझे यकीन है कि उस पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा लेकिन कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उसे श्रेय जाता है. वह निश्चित तौर पर इसका गवाह बनना चाहता है."

विराट कोहली

कोहली ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए थे जो दोनों टीमों की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. स्मिथ सिर्फ एक रन बना पाए थे.

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के नजरिये से भी सहमत नहीं हैं कि सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "निजी तौर पर मैं चाहूंगा कि लाल गेंद का क्रिकेट जिंदा रहे. मुझे लगता है कि एक श्रृंखला काफी है. जैसा कि हमने एडीलेड में देखा, इसने शानदार काम किया, यह दर्शनीय था. हमने काफी अच्छे दिन-रात्रि मैच खेले हैं."

स्मिथ ने कहा, "लेकिन कुल मिलाकर निजी तौर पर मैं लाल गेंद का काफी क्रिकेट खेलना चाहता हूं."

Last Updated : Dec 23, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details