कैनबेरा :क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम चीफ एक्जीक्यूटिव निक हॉक्ले ने कहा है कि विराट कोहली के पितृत्व अवकाश लेने के फैसले का सम्मान करना चाहिए. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने सोमवार को विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद भारत आने की अनुमति दे दी थी जिसके बाद कोहली की काफी आलोचना हुई.
यह भी पढ़ें- जनवरी में पिता बनने वाले कोहली को BCCI ने दी छुट्टी, नहीं खेलेंगे तीन टेस्ट मैच
गौरतलब है कि विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उनकी डिलिवरी की तारीख पांच जनवरी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे. कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान पिता बनने वाले हैं और बीसीसीआई ने उनकी पितृत्व अवकाश को मंजूरी दे दी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है.