हैदराबाद :भारती के कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है, जो सीरीज 3 नवंबर से नई दिल्ली, राजकोट और नागपुर में खेली जाएगी.
कोहली लगभग नॉन-स्टॉप खेल रहे हैं, जिसमें पिछले साल अक्टूबर से भारत के 56 खेलों में से 48 शामिल हैं. बांग्लादेश श्रृंखला के लिए मुंबई में 24 अक्टूबर को टीम चुनी जाएगी.
एक मीडिया एजेंसी को उनके सूत्रों ने बताया, “इस बात की संभावना है कि विराट को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है. एक बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद विराट से बात की जाएगी.
सूत्र ने आगे कहा, “यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कप्तान खुद कैसा महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने शरीर को सबसे अच्छे से जानते हैं और जरूरत पड़ने पर वह खुद चयनकर्ताओं से आराम के लिए पूछ सकते हैं."
दिल्ली में पहले टी 20 के बाद, राजकोट और नागपुर क्रमशः 7 और 10 नवंबर को दूसरे और तीसरे मैच की मेजबानी करेंगे.
टी-20 सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी, 14 नवंबर से इंदौर में शुरू होगी।. दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा.
बांग्लादेश के दौरे के बाद भारत दिसंबर में वेस्टइंडीज की 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की मेजबानी करेगा.