अहमदाबाद :भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पर काफी हावी साबित हुई. टीम इंडिया ने पहले ही दिन इंग्लैंड की पहली पारी खत्म कर दी और अपनी पहली पारी शुरू कर दी और अच्छी स्थिति में खुद खड़ा कर दिया. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन वे 112 रनों पर ऑलआउट हो गए. अक्षर पटेल ने 38 रन देकर छह विकेट लिए थे. पहले दिन के लिए जिस तरह भारतीय टीम ने प्लानिंग की वो सफल रही और इससे कप्तान विराट कोहली बेहद खुश हुए थे.
मैच के दौरान एक जगह तो कोहली पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की तरह विकेट गिरने का जश्न मनाते दिखे थे. विराट को आक्रमक देख कर भारतीय फैंस बेहद खुश हुए.