कोलकाता :देखा गया है कि डेथ ओवरों के दौरान कोहली के बजाय धोनी ही मैदान पर खिलाड़ियों को सजाते हैं. बनर्जी ने पत्रकारों से कहा,"जहां तक मैच की स्थितियों को पढ़ने और रणनीति बनाने की बात है तो धोनी की तुलना नहीं की जा सकती. यहां तक कि कोहली में भी ये कला नहीं है. इसलिए कोहली को कुछ सलाह लेने की जरूरत है. अगर धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हों तो उनकी मदद के लिए कोई नहीं होगा."
उन्होंने कहा,"विराट को अब भी कप्तान के तौर पर कुछ समय की जरूरत है और धोनी से सलाह से उसकी मदद ही होगी." भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा और कमजोर मध्यक्रम के बारे में काफी बातें की जा रही हैं, विशेषकर चौथे नंबर पर किसी विशेषज्ञ के नहीं होने पर. बनर्जी की राय में चौथे नंबर की पहेली का जवाब धोनी हैं.
भारत के 2011 विश्व कप विजेता कप्तान के बारे में उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि विश्व कप में धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. ये फैसला टीम प्रबंधन का है लेकिन ये मेरी राय है. अगर वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो उसके बाद बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं."