गयाना : बात अगर रिकॉर्ड्स तोड़ने और बनाने की आती है तो विराट कोहली का नाम सबसे आगे आता दिखता है. इन दिनों विराट कोहली अपनी टीम के साथ अमेरिका में हैं, आज से शुरू हो रही विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. अगर वे अपने बल्ले का दम दिखा पाए तो ये तीन रिकॉर्ड तोड़ने से उनको कोई नहीं रोक सकता.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में विंडीज के खिलाफ 1930 रन बनाए हैं. मियांदाद का ये रिकॉर्ड खतरे में हैं क्योंकि अगर विराट आज 19 रन बना लेंगे तो वे विंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1912 रन बनाए हैं.
WI vs IND: इन तीन रिकॉर्ड्स को आज तोड़ सकते हैं कप्तान कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज जब वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरेंगे तब उनके पास तीन रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका होगा.
KOHLI
यह भी पढ़ें- गयाना में अपनी 'क्वीन' संग डेट पर जाते दिखे 'किंग' कोहली, देखें क्यूट तस्वीर
इतना ही नहीं, टीम इंडिया के कप्तान पूर्व विंडीज ओपनर देसमंड हायनेस का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे में भारत-विंडीज के मैचों में कोहली और हायनेस ने नाम दो-दो शतक हैं. अगर आज किंग कोहली शतक जड़ देते हैं तो वे इस मामले में भी सबसे आगे निकल जाएंगे.