दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रांची में 'रन मशीन' तोड़ेगी तेंदुलकर का 'विराट' रिकॉर्ड - sachin tendulkar

रांची में अब विराट कोहली के निशाने पर सचिन का बड़ा रिकॉर्ड है. रांची में अगर विराट कोहली शतक जड़ देंगे तो वह भारत की ओर से वनडे में जीत के लिहाज से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे

रांची में 'रन मशीन' तोड़ेगी तेंदुलकर का 'विराट' रिकॉर्ड

By

Published : Mar 7, 2019, 1:24 PM IST

नई दिल्ली/रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर वनडे में 116 रनों की शानदार पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. उस दिन उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े. कोहली वनडे में सबसे तेजी से 40वां शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे, इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
अब कंगारुओं के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे रांची में खेला जाएगा. रांची में अब विराट कोहली के निशाने पर सचिन का बड़ा रिकॉर्ड है. रांची में अगर विराट कोहली शतक जड़ देंगे तो वह भारत की ओर से वनडे में जीत के लिहाज से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
नागपुर में मैन ऑफ द मैच बन कर वो 32वीं बार इस खिताब से हकदार बने. 32वां मैन ऑफ द मैच जीत कर वो भारत के दूसरे सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा है. अब तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच के खिता जीते हैं, उनके नाम 62 अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड है.
मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत कर विराट कोहली ने कहा,"40वां शजक जड़ कर अच्छा लग रहा है, लेकिन ये सिर्फ एक नंबर है. भारत के लिए मैच जीत कर अच्छा लगता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details