नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतरराष्ट्रीय शतक के साल का समापन किया है.
भारत को हालांकि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है, लेकिन कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेशा लौट जाएंगे.
कोहली ने 2008 में अपने पदार्पण के समय आखिरी बार बिना किसी शतक के साल का समापन किया था. हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे.
लेकिन इस बार उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. कोरोना के कारण भारत ने इस साल करीब नौ महीने कोई मैच नहीं खेला है. 2009 के बाद से ये पहली बार है जब कोहली ने 22 से कम मैच खेले हैं. उन्होंने इस साल सात अर्धशतक लगाए हैं.