हैदराबाद :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दुबई में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. गौरतलब है कि दिल्ली ने बैंगलोर को सोमवार को 59 रनों से मात दी. इस जीत के साथ दिल्ली अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है.
इस मैच में विराट ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए थे जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. उन्होंने इस पारी के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने अब तक 286 टी20 मैच खेले हैं, इसमें वे 9033 रन बना चुके हैं. इसमें उनका एवरेज 41.05 का है. उन्होंने इसमें पांच शतक और 65 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 44 मैचों में गेंदबाजी भी की थी और आठ विकेट भी लिए थे.