दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली बने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज - विराट कोहली टी-20

विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लुकाछुपी में अपने ही साथी रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं.

VIRAT KOHLI

By

Published : Sep 19, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:00 AM IST

मोहाली :आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेल रोहित को पीछे कर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का तमगा हासिल किया.

देखिए वीडियो
रोहित शर्मा विराट कोहली से सिर्फ सात रनों से इस मामले में पीछे हैं. कोहली के अब 2441 रन हो गए हैं जबकि रोहित के 2434 रन हैं. रोहित ने 97 टी-20 मैचों में 32.45 की औसत से इतने रन बनाए हैं.टी-20 में रोहित के नाम चार शतक और 17 अर्धशतक हैं. कोहली ने 71 मैचों में रोहित को पीछे छोड़ा है. टी-20 में इस दिग्गज बल्लेबाज का औसत 50.85 का है.
विराट कोहली

यह भी पढ़ें- फिर खटाई में पड़ सकते हैं बीसीसीआई की राज्य इकाइयों के चुनाव

कोहली के नाम हालांकि टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं है लेकिन उन्होंने 22 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम 2283 रन हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details