जमैका :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन 76 रनों की पारी खेल एक अनोखी लिस्ट में जगह बना ली है. वे एशिया के बाद 9000 रन बनाने वाले चौथे एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं.
गौरतलब है कि विराट कोहली और मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी और 69 रनों की साझेदारी की मदद से टीम भारत का स्कोर पहले दिन सबीना पार्क में भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेल मैदान पर सभी का दिल जीता. उनकी और मयंक अग्रवाल की बेमिसाल पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन पांच विकेट खो कर 264 रन बनाए.
विराट कोहली बने एशिया के बाहर 9000 रन बनाने वाले चौथे एशियाई क्रिकेटर - भारतीय क्रिकेट टीम
विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली जिसके बाद वे चौथे ऐसे एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने एशिया के बाहर 9000 रन पूरे किए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और कुमार संगाकारा का नाम दर्ज है.
VIRAT KOHLI
यह भी पढ़ें- मैदान के बाहर भी 'किंग' कोहली ने जीते दिल, Video हुआ वायरल
इस एलीट लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने एशिया के बाहर 12,616 रन बनाए हैं. फिर राहुल द्रविड़ का नाम है जिन्होंने 10,711 रन बनाए और तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं. एशिया के बाहर उनके नाम 9593 रन हैं और अब कोहली ने 9056 रन बना लिए हैं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:06 AM IST