दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टेडियम में आए फैंस से कोहली ने सीटी बजाने की मांग की, BCCI ने शेयर किया वीडियो - Virat Kohli video

विराट कोहली ने मैच के दौरान फैंस से कुछ ऐसा करने को कहा जो काफी वायरल हो रहा है.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Feb 15, 2021, 7:24 AM IST

चेन्नई :रविवार को एमए चिदंबरम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में फैंस की भरमार रही. रविवार को अच्छी तादाद में फैंस मैच देखने आए थे. वहां के लोकल बॉल रविचंद्रन अश्विन को उन्होंने काफी चीयर किया. अश्विन ने अपनी टीम के लिए पांच अहम विकेट भी चटकाए थे और फैंस को खुश कर रहे थे.

आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर कहे जाते हैं. वे इस दौर के सबसे महान बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने मैच के दौरान फैंस से कुछ ऐसा करने को कहा जो काफी वायरल हो रहा है. कोहली ने फैंस को सीटी और ताली बजाने के लिए कहा.

कोहली ने फील्डिंग करते वक्त फैंस से इशारे में अश्विन के लिए सीटी और ताली बजाने के लिए कहा.

आपको बता दें कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43/5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड को 134 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही भारत को 195 रनों की लीड मिल गई है.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : कृष्णा ने ATK मोहन बागान को टॉप पर पहुंचाया

इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए. उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉमिनिक सिब्ले ने 16 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details