दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: फिर कोहली ने की अय्यर की तारीफ, की खुद से तुलना - तीसरे वनडे

श्रेयस अय्यर ने विंडीज के खिलाफ खेले दो मैचों में अर्धशतक जड़ा साथ ही विराट कोहली के साथ मिल कर शानदार साझेदारी निभाई. विराट कोहली इससे काफी प्रभावित हुए हैं.

KOHLI

By

Published : Aug 15, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:13 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 24 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. पिछले दो मैचों में मेजबान टीम के खिलाफ 120 और 114 (नाबाद) रन बनाने वाले कोहली को दो बार अय्यर का साथ मिला. उन्होंने अय्यर के साथ 125 और 120 रनों की साझेदारी की.

देखिए वीडियो
सीरीज जीतने के बाद कोहली ने कहा, "वो इन स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की कीमत जानते हैं." कोहली ने कहा, "इससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा. मैं जब टीम में आया था तो ऐसा ही था, मुझे जो मौके मिलते थे मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहता था और स्थिति के अनुसार खेलना चाहता था, आपको जोखिम उठाने पड़ते हैं. उन्होंने दबाव में हिम्मत दिखाई, खुद को पहचानने के लिए आपको अपने खेल को दिखाना पड़ता है."

यह भी पढ़ें- एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने 'किंग' कोहली

अय्यर ने दो मैचों में 71 और 65 रनों की पारी खेली. भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details