दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केरल में हुई गर्भवती हथिनी की मौत पर पूरा खेल जगत गुस्से में, कोहली, पंत ने की कड़ी निंदा - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने लिखा, 'केरल में गर्भवती हाथी की खबर को पढ़कर दिल टूट गया है. अवाक हूं और क्रोधित भी हूं. कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.'

virat kohli
virat kohli

By

Published : Jun 3, 2020, 10:42 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत पर गुस्सा और हैरानी व्यक्त की है.

केरल के मलप्पुरम जिले में लोगों ने गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया. हथिनी के मुंह में पटाखे फट जाने से उसकी मौत हो गई. कप्तान कोहली इस घटना से बहुत आहत और गुस्से में हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है.

कोहली ने ट्वीट में लिखा, " केरल की घटना को जानकर काफी निराश और चकित हूं. मैं विनती करता हूं कि जानवरों का प्यार से देखभाल करें और ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य बंद होने चाहिए."

कोहली ने हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की तस्वीर कार्टून के जरिए ट्विटर पर पोस्ट की है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लिखा, "केरल में गर्भवती हाथी की खबर को पढ़कर दिल टूट गया है. अवाक हूं और क्रोधित भी हूं. कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी."

ओलंपियन महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने लिखा, "रॉकेट साइंस नहीं. यह हाथी भगवान है और यह सिर्फ बूढ़ा हाथी है. ठीक उसी तरह जैसे. यह एक अमीर व्यापारी है और यह एक साधारण प्रवासी मजदूर या किसान है. हम सभी जानते हैं कि किसकी पूजा करनी है और किसका दुरुपयोग करना है."

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और कई ट्वीट किए हैं.

अनुभवी भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने लिखा, " यह जानकर बहुत दुख हुआ."

अधिकारियों ने कहा कि केरल वन विभाग ने 15 साल की गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details