दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल को लेकर कोहली और स्मिथ का दृष्टिकोण अलग: अजिंक्य रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बारे में बात करते हुए कहा, "दोनों स्पिन और तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छे से खेलते हैं. मुझे राजस्थान रॉयल्स में स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करना पसंद था. विराट के साथ बल्लेबाजी करने में भी मजा आता है."

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

By

Published : May 6, 2020, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए दोनों के साथ बल्लेबाजी करने के अपने अनुभव को साझा किया है. रहाणे ने कहा कि दोनों शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन खेल को लेकर उनका दृष्टिकोण अलग है.

रहाणे ने कहा, "यह दोनों काफी बड़े खिलाड़ी हैं. विराट की शैली काफी अलग है. स्टीव की शैली उससे भी काफी अलग है. खेल को लेकर इन दोनों का दृष्टिकोण अलग है."

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

रहाणे ने कहा, "दोनों स्पिन और तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छे से खेलते हैं. मुझे राजस्थान रॉयल्स में स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करना पसंद था. विराट के साथ बल्लेबाजी करने में भी मजा आता है. हम दोनों एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं. हम एक दूसरे की सफलता का भी जश्न मनाते हैं. हम दोनों के बीच आपसी समझ अच्छी है और बल्लेबाजी करते हुए हम एक दूसरे पर काफी भरोसा करते हैं."

कोविड-19 के कारण अगर चीजें बिगड़ी नहीं होती तो रहाणे अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल खेल रहे होते. लेकिन कोविड-19 के कारण बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है.

अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने साथ ही वनडे टीम में वापसी पर भी बात की. अगर आईपीएल होता तो रहाणे के लिए वनडे में वापसी की दावेदारी पेश करने का मौका होता है. रहाणे ने हालांकि कहा है कि वह ज्यादा सोच नहीं रहे हैं और इस समय सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं.

रहाणे ने कहा, "इस समय आपका सकारात्मक रहना काफी जरूरी है. खासकर ऐसे समय जब हम बाहर नहीं जा सकते और क्रिकेट नहीं खेल सकते. किसी ने भी कोविड-19 के बारे में नहीं सोचा था. इसलिए कोई भी भविष्य के बारे में नहीं बता सकता."

अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, "मेरे लिए, यह सिर्फ सकारात्मक रहने की बात है और मैं जिस भी प्रारूप में अपने देश के लिए खेलूंगा अच्छा करने की कोशिश करूंगा. इसलिए वनडे टीम में वापसी करना मेरे दिमाग में है लेकिन इस समय मैं सिर्फ सकारात्मक रहने के बारे में सोच रहा हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details