पुणे :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 601 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसपर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा आसान नहीं थी, लेकिन कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 600 जैसे बड़े स्कोर बनाना काफी आसान कर दिया है.
रहाणे ने कहा, "मैं समझता हूं कि जिस तरह की हमने बल्लेबाजी की उसकी प्रशंसा होनी चाहिए. शुरुआत में पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी. मयंक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हम 600 की नहीं बल्कि 500 रन बनाने की सोच रहे थे लेकिन जिस तरह से विराट और जडेजा ने बल्लेबाजी की उससे ये बड़े स्कोर बनाना भी आसान होगया."