एंटिगा : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रहाणे ने 39 पारियों में 8 बार शतकीय साझेदारी बनाई है. जबकि गांगुली और सचिन ने 44 पारियों में 7 बार शतकीय साझेदारी की थी.
इसके बावजूद कोहली और रहाणे चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन और गांगुली की जोड़ी से थोड़ा पीछे रह गए हैं. कोहली और रहाणे की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 2439 रन बनाए हैं. जबकि सचिन और सौरव ने साथ मिलकर कुल 2695 रन जोड़े हैं.
'बिना दिमाग लगाए रिव्यू लेते हैं टिम पेन'
पहले टेस्ट मैच में रहाणे ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया. इस टेस्ट में सर्वाधिक रन 183 रन बनाने के लिए रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.