दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली समेत कई खेल हस्तियों ने अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्रों के लिए की दुआएं -  एम्फान तूफान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रहने वाले लोगों के लिए ट्वीट कर लिखा, "ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से जो लोग प्रभावित हैं, उनके लिए मैं दुआ करता हूं. भगवान हर किसी की रक्षा करे. उम्मीद है, सब कुछ जल्दी बेहतर हो जाए."

Amphan Cyclone
Amphan Cyclone

By

Published : May 21, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय खेल जगत के लोगों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रहने वाले लोगों के लिए दुआएं की हैं.

ये दोनों प्रदेश बुधवार को आए अम्फान तूफान से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. 24 घंटे पहले जब तूफान ने दस्तक दी, तब से टूटे हुए घर, छतें, टूटे पड़े पेड़ जैसे दृश्य आम हैं.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से जो लोग प्रभावित हैं, उनके लिए मैं दुआ करता हूं. भगवान हर किसी की रक्षा करे. उम्मीद है, सब कुछ जल्दी बेहतर हो जाए."

अभी तक इस तूफान में 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

भारतीय टीम के एक और बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ट्वीट किया, "अम्फान तूफान से प्रभावित लोगों के लिए मेरी दुआएं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार के लिए संवेदनाएं."

वहीं, पूर्व पैरा खिलाड़ी दीपा मलिक ने लिखा, "अम्फान तूफान ने ओडिशा और बंगाल में तबाही मचा दी है. जो तस्वीरें आ रही हैं वो काफी डरावनी हैं. जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उनके लिए मेरी दुआएं. एक-दूसरे के साथ खड़े होकर दोबारा आगे बढ़ते हैं.

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी सबकुछ सही हो जाने की दुआ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अम्फान तूफान में फंसे बंगाल और ओडिशा के लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं. उम्मीद है कि सब जल्दी ही ठीक हो जाए, सब अपना ध्यान रखें."

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने लिखा, "पश्चिम बंगाव और ओडिशा में फंसे लोगों की सुरक्षा और सलामती की कामना करता हूं. इस मुश्किल समय में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार के लिए संवेदनाएं."

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अम्फान से मरने वाले मृतकों के आंकड़ा 72 तक पहुंच चुकी है. इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details