नई दिल्ली :कोरोनावायरस की वजह से स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, बार, रेस्त्रां, जिम, मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक और कई जगहों पर सख्त कदम उठाए गए हैं जो भारत में केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के काम की जमकर तारीफ की है.
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने एक वीडियो में कहा, “मुझे ये जानकर खुशी है कि इस मुश्किल समय में पूरे देश की पुलिस लोगों की मदद कर रही है. मैं दिल्ली पुलिस के काम की सराहना करना चाहूंगा, जो ना केवल अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं, बल्कि रोज गरीबों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं, जो उनकी सबसे बड़ी जरूरत है. आप ऐसे ही अच्छा काम करते रहिए.”
वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज इंशात ने कहा “यह समय है घर पर रहने का, अपनों के साथ समय बिताइए, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखिए. दिल्ली पुलिस दिन-रात अपना काम कर रही है.”