दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुए 'विरुष्का', प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए कहा शुक्रिया - virat kohli and anushka sharma news

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मीडिया को उनकी प्राइवेसी देने के लिए शुक्रिया कहा.

virat kohli and anushka sharma
virat kohli and anushka sharma

By

Published : Jan 21, 2021, 7:10 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुंबई में गुरुवार को माता-पिता बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुए. ये कपल क्लिनिक जाते हुए स्पॉट हुआ था.

अनुष्का नीले रंग के डेनिम में दिखी थीं. वहीं विराट काली शर्ट में नजर आए थे. उन्होंने मीडिया को उनकी प्राइवेसी देने के लिए शुक्रिया भी कहा. आपको बता दें कि पैरेंट्स बनने के बाद कोहली और अनुष्का ने मीडिया को एक गिफ्ट बॉक्स भेजा था.

इसमें उन्होंने एक खास नोट भेजा था. उन्होंने लिखा था - इतने सालों में आपने हमें इतना प्यार दिया है, आज हम आपको अपनी खुशी में शामिल कर रहे हैं. हमारे यहां बेटी हुई है. इस खास मौके पर आपसे एक निवेदन है. जो कंटेंट आपको हम दोनों से चाहिए वो तो मिलता ही रहेगा, पर आपसे ये अनुरोध है कि आप हमारी बेटी की कोई फोटो न खींचें और उसका कोई कंटेंट ना डालें. हमें भरोसा है आप हमारी ये रिक्वेस्ट हमझ सकते हैं. ढेर सारा प्यार और आभार, अनुष्का और विराट.

यह भी पढ़ें- केएलटीए ने शुरू किया तत्वम जूनियर टूर

इस गिफ्ट हैंपर में बॉम्बे स्वीट शॉप की कुछ मिठाईयां थीं, ड्राई फ्रूट्स, डार्क चॉकलेट, सेंटेड कैंडल और एक खत था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details