हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा की शादी को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर विराट ने अपनी पत्नी के लिए खास इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है और खूबसूरत सा कैप्शन लिखा है.
यह भी पढ़ें- इस बात की राहत मिली है कि यहां बायो बबल में नहीं रहना होगा : शान मसूद
गौरतलब है कि साल 2017 में विराट और अनुष्का ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. शादी की तस्वीरें वायरल हुईं तब भारत में फैंस को पता चला कि दोनों का विवाह हो गया. गौरतलब है कि इस शादी में सिर्फ 42 लोग निमंत्रित थे और किसी को भी मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी.