IPL 2019 : टीम के साथ विराट पहुंचे चेन्नई, 23 मार्च को दिखेगा हाईवोल्टेज मुकाबला - चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला करने के लिए विराट सेना चेन्नई पहुंच चुकी है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर की है जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा- चेन्नई के लिए रवाना.
RCB
चेन्नई : विराट कोहली द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर में आरसीबी की पूरी टीम नजर आ रही है. विराट कोहली के साथ एबी डिविलियर्स नजर आ रहे हैं. आरसीबी और सीएसके के बीच 23 मार्च को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक के आईपीएल के इतिहास में 3 बार ट्रॉफी जीती है तो वहीं आरसीबी ने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती. आरीबीसी बेशक 3 बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन सफलता एक बार भी उनके हाथ नहीं लगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे ताकतवर टीम मानी जाती है. इस टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में है. ये टीम दिग्गज और तजुर्बेदार खिलाड़ियों से भरपूर है. वहीं, आरसीबी हर साल ताकतवर नजर आती है लेकिन फिर भी चैंपियन बनने से चूक जाती है.