हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 की ताजा रैंकिग के टॉप-5 में आ गए हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें मेहमान टीम 2-1 से आगे चल रही है.
वनडे फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में क्रमश: 73 और 77 रन बनाए थे जिसके दम पर उनको 47 रेटिंग प्वॉइंट्स मिल गए थे. वहीं, बटलर की 83 रनों की मैच विनिंग पारी के पांच पायदनों का फायदा पहुंचा है और वो अब 19वें स्थान पर आ गए हैं.
वहीं, मंगलवार को जॉनी बेयरस्ट्रो ने भी 40 रनों की पारी खेली थी और बटलर के साथ मिलकर 77 रन जोड़े थे और उनको दो पायदानों का फायदा मिला और वे अब 14वें स्थान पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे
कोहली के अलावा सूची में नंबर-1 अभी भी 894 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ डेविड मलान ही हैं. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं. फिंच के पास 830 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 801 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ हैं. चौथे स्थान पर केएल राहुल हैं और उनका रेटिंग प्वॉइंट 771 है. वहीं, पांचवें स्थान पर कप्तान विराट कोहली 744 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ हैं.