दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगर विराट और कुंबले के बीच विवाद आज होता तो गांगुली लेते ऐसा फैसला

बुधवार को सीओए चीफ विनोद राय का कार्यकाल खत्म हो गया जिसके बाद उन्होंने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद को लेकर खुल कर बात की है.

CAPTAIN

By

Published : Oct 24, 2019, 11:34 AM IST

मुंबई : सीओए चीफ विनोद राय का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया इसी के साथ बीसीसीआई की नई टीम ने भी कार्यभार संभालना शुरू कर दिया. सौरव गांगुली को अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद विनोद राय ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद के बारे में खुल कर बात की है.

विनोद राय ने मीडिया से कहा,"अनिल कुंबले उस वक्त के सर्वश्रेष्ठ कोच थे और अगर उनके कॉन्ट्रैक्ट में कार्यकाल बढ़ाने का नियम होता तो जरूर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया जाता. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं."

विनोद राय
राय ने विराट और कुंबले के बारे में कहा,"चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैं बर्मिंघम में सचिन और सौरव गांगुली से मिला था. इस मुद्दे पर मेरी उनसे लंबी चर्चा हुई. इन दोनों ने अनिल कुंबले और विराट कोहली से बात की थी. मैंने सचिन से कहा कि वो विराट से बात करें. मैं विराट को जानता नहीं था लेकिन उनसे बात करने के बाद मुझे लगा कि विराट कोहली अनिल कुंबले को कोच पद पर बरकरार रखना नहीं चाहते थे."

यह भी पढ़ें- वीरू से साथ दुती चंद और हिमा दास भी पहुंचीं KBC के सेट पर, बीग-बी ने शेयर की फोटो

उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगा कि सौरव गांगुली और सचिन के कद के खिलाड़ी विराट कोहली से बात करेंगे तो कुछ होगा लेकिन हाल ही में गांगुली ने मुझे बताया कि उन्होंने विराट कोहली से बात की थी. अब आप ही बताइए जब विराट को सचिन और गांगुली नहीं मना पाए तो मैं क्या करता. अगर ड्रेसिंग रूम में कप्तान और कोच के बीच मतभेद हों तो किसे हटाया जा सकता है. जायज सी बात है कोच को. हालांकि अगर ये विवाद आज होता तो विराट कोहली को सौरव गांगुली का फैसला मानना ही पड़ता कि अनिल कुंबले कोच रहेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details