हैदराबाद:18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल के आगामी सत्र के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. जहां चर्चा का सबसे बड़ा विषय सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर रहे. ऑक्शन के दौरान अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. आईपीएल नीलामी में सोल्ड होने के तुरंत बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर फैन्स के निशानें पर आ गए.
उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि सचिन के बेटे होने के कारण उनको आसानी से आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया. हालांकि कुछ लोगों को अर्जुन का बचाव भी करते देखा जा रहा है. सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त विनोदा कांबली ने अर्जुन का मनोबल बढ़ाते हुए एक खास ट्वीट किया है.
कांबली ने लिखा- मैंने अर्जुन में जो इस खेल के लिए मेहनत और प्यार देखा है वो विशाल है. एमपीएल के दौरान हम इस गेम के बारे में लंबी बातें करते थे और मुझे बेहद अच्छा लगता अर्जुन में इसके लिए जुनून देख कर. उसने अभी शुरुआत की है, इसलिए बाकी युवाओं की तरह अच्छा खेलने के लिए इसका भी मनोबल बढ़ाते हैं.