कैनबेरा :लंबे समय तक तक डेटिंग करने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने फरवरी महीने में भारतीय मूल की लड़की विनी रमन से सगाई की थी. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलियाई और फिर भारतीय रीति रिवाजों के साथ सगाई की थी. आपको बता दें कि हाल ही में विनी ने मैक्सवेल के साथ अपनी लव लाइफ के बारे में कुछ रोमांचक जानकारी शेयर की है जिसमें उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो और मैक्सवेलपहली बार कहां मिले थे.
मैक्सवेल की मंगेतर विनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए बताया कि वो मैक्सवेल से पहली बार 7 साल पहले मिली थीं. वे बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार के एक इवेंट के दौरान मिले थे लेकिन दोनों ने साल 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद ही उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी. विनी ने बताया कि मैक्सवेल ने अपने दिल की बात पहली कही थी और वो उनसे 4 साल 5 महीने बड़े हैं. विनी ने बताया कि मैक्सवेल उनसे भी ज्यादा गुस्सा करने वाले और जिद्दी किस्म के इंसान हैं.
आपको बता दें कि मैक्सवेल ने पिछले साल अक्टूबर में मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया था. मैक्सवेल ने इसके बारे में सबसे पहले विनी को ही बताया था. मैक्सवेल ने बताया था कि विनी ने उनके अंदर कुछ बदलाव महसूस किए थे, इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था. अब वह पूरी तरह ठीक हैं और हाल ही में बिग बैश लीग में धमाकेदार वापसी के बाद इसका प्रमाण भी दे दिया था.