दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनय कुमार ने रचा इतिहास, बने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज - विनय कुमार

पुडुचेरी के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले तेज गेंदबाज विनय कुमार ने मिजोरम के खिलाफ तीन विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

VINAY KUMAR
VINAY KUMAR

By

Published : Dec 28, 2019, 9:02 PM IST

कोलकाता :अनुभवी घरेलू क्रिकेटर तेज गेंदबाज विनय कुमार ने शनिवार को इतिहास रच दिया. पुडुचेरी के लिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच की दूसरी पारी में मिजोरम को 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इसी के साथ वे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए थे.

विनय के नाम अब कुल 412 रणजी ट्रॉफी के विकेट हैं. उन्होंने इस मामले में पंकज सिंह (409 विकेट) को पीछे छोड़ा है. रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्पिनर रजिंदर गोयल 637 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. मैच के बाद विनय कुमार को उनकी टीम के ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. उनकी टीम पारी और 272 रनों से जीती थी.

यह भी पढ़ें- कनेरिया के बयान पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने तोड़ी चुप्पी

विनय ने साल 2004 में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कर्नाटक के लिए 15 साल तक खेला. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 474 विकेट हैं. इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में वनडे मैच खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details