लंदन:इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले सरे के मुख्य कोच थे मिशेल डी वेनुटो अब उन्हीं का स्थान लेंगे सोलंकी. बता दें कि इससे पहले सोलंकी सरे के लिए काम करते थे. वो मिशेल के सहायक कोच थे.
विक्रम सोलंकी ने 2016 में खेल को अलविदा कह दिया था और तब से वो सरे के साथ ही कोचिंग कर रहे हैं.
कौन हैं विक्रम सोलंकी?
सोलंकी ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरूआत 2000 में की थी. तब से लेकर 2007 के बीच वो इंग्लैंड के लिए 54 वनडे और टी-20 मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 325 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. हालांकि 2007 में टीम से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने कोचिंग की तरफ अपनी ध्यान केंद्रित किया.
कोच चुने जाने के बाद विक्रम सोलंकी ने एक बयान में कहा, "मैं मुख्य कोच बनकर काफी खुश हूं. हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पूल है. हम सभी प्रारूप में अच्छा करने की कोशिश करेंगे."
बता दें कि सरे इंग्लैंड क्रिकेट के काउंटी क्लब का सबसे पुराना क्रिकेट क्लब है जिसकी स्थापना 1845 में हुई थी. उसके बाद से अभी तक सरे ने 19 चैंपियनशिप कप जीतें हैं. इसके अलावा 2 सेकेंड डिविजन क्लब चैंपियनशिप कप भी अपने नाम किए हैं.