नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि आने वाले दिनों में टीम के मध्यक्रम से जुड़ी समस्या को सुलझाना होगा. विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर टीम के बाहर होने के कारण पूर्व कोच संजय बांगर को हटाने का निर्णय लिया गया और उनकी जगह राठौड़ को दी गई.
राठौड़ ने कहा,"ये केवल विश्व कप की बारे में नहीं है. वनडे में मध्यक्रम इतना अच्छा नहीं कर रहा और हमें निश्चित रूप से इसका निपटारा करना चाहिए."
राठौड़ ने कहा,"श्रेयस अय्यर ने पिछले दो मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारे पास मनीष पांडे भी है. इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ये ऐसे बल्लेबाज है जो अपना काम बखूबी करने के काबिल हैं और इसके बारे में कोई शक नहीं है."
टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच ने कहा- वनडे में अय्यर-पांडे सुलझा सकते हैं मध्यक्रम की समस्या - indian cricket team
इंडियन क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि वनडे में मध्यक्रम इतना अच्छा नहीं कर रहा और हमें निश्चित रूप से इसका निपटारा करना चाहिए. इसके लिए श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे अच्छे विकल्प हैं.
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे
यह भी पढ़ें- चार साल से कूड़ा उठाकर पूरी की एशेज देशने की ख्वाहिश, 12 साल के बच्चे ने यूं पूरा किया सपना
उन्होंने कहा,"मैं एक ऐसा वातावरण बनाना चाहता हूं जहां खिलाड़ी गलतियां करने से डरें नहीं, जहां गलती करने वाले को छोटा न समझा जाए क्योंकि वे अभी सीख रहे हैं. आप एक बार फेल हो सकते हैं, लेकिन आपको अपनी असफलताओं से सीखकर और बेहतर होना चाहिए."
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:04 PM IST