दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंत या राहुल में से T20 सीरीज में कौन करेगा विकेटकीपिंग? विक्रम राठौर ने दिया जवाब - ऋषभ पंत

इसमें कोहली के पास विकेटकीपर के तौर केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकल्प हैं. दोनों की खिलाड़ी बल्लेबाजी में बेहतरीन हैं और विकेटकीपिंग भी दोनों की शानदार है.

Vikram Rathour
Vikram Rathour

By

Published : Mar 11, 2021, 7:13 AM IST

अहमदाबाद :भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की ऊंचाइयों को छू रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने खुद को साबित किया है. साथ ही उन्होंने खुद को पहले से ज्यादा फिट किया है ताकि वे विकेटकीपिंग में भी बेहतर प्रदर्शन दे सकें.

अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने विराट कोहली को ये सोचने पर मजबूर कर दिया होगा कि सीमित ओवर में उनको प्लेइंग 11 में कौन चाहिए और कौन नहीं चाहिए. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेली जाएगी.

इसमें कोहली के पास विकेटकीपर के तौर केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकल्प हैं. दोनों की खिलाड़ी बल्लेबाजी में बेहतरीन हैं और विकेटकीपिंग भी दोनों की शानदार है.

यह भी पढ़ें- जोश फिलिप नहीं होंगे IPL 2021 का हिस्सा, इस कीवी खिलाड़ी ने ली उनकी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ने कहा है कि राहुल और पंत दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. दोनों में से किसको चुनेगी टीम, इसके बारे में उन्होंने कहा, "केएल ने विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर बहुत अच्छा काम किया है. वो एक शानदार क्रिकेटर हैं, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, उन्होंने सबकुछ काफी अच्छे से किया है. जब ये परिस्थिति आएगी कि टीम में किसको लेना है, टीम मैनेजमेंट इस बात उसी दिन फैसला लेगा, इस बिनाह पर कि भारतीय टीम के लिए वो सीरीज कैसी जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details