दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम की चौथे टेस्ट की तैयारियों को लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दिया ये बयान - ind vs aus

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, "मुझे लगता है कि इस दौरे पर, हमें तैयारी करने के लिए बहुत समय मिला है. हम जल्दी आ गए, हमारे यहां बहुत से अभ्यास सत्र थे. इसलिए जैसा कि मैंने पहले कहा था, हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार हैं. यह एक ऐसा विकेट है जहां आपको अधिक उछाल मिलेगा."

Vikram rathour on india's prepartion in fourth test
Vikram rathour on india's prepartion in fourth test

By

Published : Jan 14, 2021, 5:26 PM IST

ब्रिसबेन:भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भारतीय टीम के गाबा टेस्ट में तैयारियों को लेकर कहा कि हमे तैयारी करने का बहुत समय मिला.

ये भी पढ़े:हमे मोटिवेशन के लिए रूम सर्विस की जरूरत नहीं : विक्रम राठौर

विक्रम राठौर ने कहा, "मुझे लगता है कि हां, आप सही हैं. मेरा मतलब है कि इस दौरे पर, हमें तैयारी करने के लिए बहुत समय मिला है. हम जल्दी आ गए, हमारे यहां बहुत से अभ्यास सत्र थे. इसलिए जैसा कि मैंने पहले कहा था, हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार हैं. यह एक ऐसा विकेट है जहां आपको अधिक उछाल मिलेगा, आप अधिक उछाल और अधिक गति की उम्मीद करते हैं... इसलिए, हां, मुझे विश्वास है कि लड़के संभालने में सक्षम हैं और वो इसे बहुत अच्छी तरह से संभालेंगे, मुझे यकीन है."

विक्रम राठौर ने भारतीय टीम के होटल के कमरे की शिकायत को लेकर कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया को खेल रहे हैं, जो कि दुनिया में बेहतर अटैक में से एक है. इसलिए मुझे लगता है कि प्रेरणा मौजूद है. आपको खुद को प्रेरित करने के लिए किसी हाउसकीपिंग या रूम सर्विस की जरूरत नहीं है. बेशक, ये चिंताएं थीं, जिनको लेकर बीसीसीआई से बातचीत की गई है. और मुझे लगता है कि बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में है और इन सभी चीजों से निपटने की कोशिश कर रही है. लेकिन जहां तक ​​टीम का सवाल है, जहां तक ​​टीम प्रबंधन का सवाल है, हम मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो कल से शुरू हो रहा है, और सभी लड़के इस मैच के लिए तत्पर हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं."

राठौर ने कहा कि भारत टीम जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस पर काम कर रही है, जिन्होंने पिछले मैच में चोटों का सामना किया था.

राठौर ने कहा कि टीम की घोषणा केवल टेस्ट मैच की सुबह की जाएगी, इस प्रकार सभी खिलाड़ियों को उबरने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़े:बुमराह की इंजरी को लेकर विक्रम राठौर ने दिया बड़ा अपडेट

रविन्द्र जडेजा को पहले ही टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, वहीं उन्हें सिडनी में उंगली पर चोट लगी थी.

बता दें कि भारत को केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए ब्रिस्बेन में जीत हासिल करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details