दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विक्रम राठौड़ बने टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच, बांगर की हुई छुट्टी

बीसीसीआई मुख्यालय में टीम का सपोर्ट स्टाफ चुनने के लिए साक्षात्कार के बाद एम.एस.के.प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने विक्रम राठौर, भरत अरुण और आर. श्रीधर को भारतीय क्रिकेट टीम के क्रमश : बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के लिए चुना है.

By

Published : Aug 23, 2019, 4:50 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:26 AM IST

Vikram Rathour

नई दिल्ली : संजय बांगड़ की जगह अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच होंगे. वहीं, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर.श्रीधर अपने-अपने पद पर कायम हैं.

बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक, मुख्य कोच को चुनने की जिम्मेदारी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की है जबकि सपोर्ट स्टाफ को चुनने का जिम्मा चयन समिति पर है. सीएसी ने रवि शास्त्री को मुख्य कोच के पद पर बनाए रखने का फैसला किया है.

संजय बांगर और विक्रम राठौर

नितिन पटेल को एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम का फिजियो बनाया गया है. इससे पहले 2011 में वो इस पर थे. इंग्लैंड के ल्यूक वुडहाउस को अनुकूलन कोच नियुक्त किया गया है. प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रहमण्यम को अपना पद गंवाना पड़ा है उनकी जगह गिरीश डोंगरी को ये पद दिया गया है. वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण सुनील सुब्रहमण्यम को अपने पद से हाथ धोना पड़ा है.

ICC को मिला नया वकील एवं कंपनी सचिव, 27 साल का है अनुभव

बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने मीडिया से कहा, ''विक्रम राठौड़ को पर्याप्त अनुभव है और हमें कोच के रूप में उनके कौशल पर विश्वास है. जोहरी ने कहा, टीम प्रबंधन की अपनी राय थी लेकिन हमें लगा कि सहयोगी स्टाफ में कुछ नए चेहरों की जरूरत है.''

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details