हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कुछ पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों को गालियां दी थीं. आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी.
विजय शंकर को शिखर धवन के चोटिल होने के कारण जगह मिली थी. शंकर ने इस बात का भी खुलासा किया कि किस तरह टीम मैनेजमेंट ने इस बात की जानकारी दी थी. विजय ने कहा, "मैच से एक दिन पहले उन्होंने मुझे बताया कि तैयार हो जाओ, तुम खेलोगे. और मैं ऐसा था.. ठीक है."